Tejas khabar

शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार

शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार
शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार

इटावा | शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। शिवपाल ने भतीजे अखिलेश के बयान को गैर जिम्मेदाराना एवं नादानी भरा बयान बताया है। शिवपाल ने कहा अगर अखिलेश हमें बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो क्यों नहीं हमें पार्टी से निकाल देते गौरतलब है कि मैनपुरी में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर कहा था |

यह भी देखें : जांच टीम ने पेट्रोल पंपों पर की छापेमारी

कि क्यों नहीं बीजेपी में जल्दी चले जाते वही आजम खान की रिहाई को लेकर बोले शिवपाल सिंह यादव कहां अगर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के लोग धरना देते तो निश्चय ही मोदी जी इस पर कुछ विचार करते। आजम साहब समाजवादी पार्टी के सबसे सीनियर विधायक एवं सांसद रहे हैं अगर नेता जी की अगुवाई में धरना दिया जाता तो कुछ हो सकता था लेकिन मुझे कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दिया

Exit mobile version