Home » राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में शिवकुमार अध्यक्ष व गोपाल बने महामंत्री

राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में शिवकुमार अध्यक्ष व गोपाल बने महामंत्री

by
राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में शिवकुमार अध्यक्ष व गोपाल बने महामंत्री

विजयी प्रत्याशियों का राजस्व अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनकर किया भव्य स्वागत

औरैया। सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी ने विजेता पदाधिकारियों की घोषणा की। चुनाव में अध्यक्ष पद पर शिवकुमार शुक्ला एवं महामंत्री पद पर गोपाल शुक्ला ने जीत हासिल की। विजयी प्रत्याशियों का अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। मंगलवार को राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हुई जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी ओमकार चतुर्वेदी एवं सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर शिवकुमार शुक्ला, सुशील कुमार पांडे एवं शिशुपाल सेंगर मैदान में थे। जिसमें शिवकुमार शुक्ला को 37, सुशील पांडे को 21, शिशुपाल सेंगर को 16 मत मिले।

यह भी देखें : राम मंदिर में मूर्ति निर्माण स्थल से होगा पूजन का शुभारंभ

इस पर चुनाव अधिकारी ने शिवकुमार शुक्ला को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया। इसी तरह महामंत्री पद पर गोपाल शुक्ला एवं बलराम सिंह राजपूत आमने-सामने थे। जिसमें गोपाल शुक्ला को 62 मत मिले जिन्हें विजयी घोषित किया गया। अन्य पदों में उपाध्यक्ष पर श्रीप्रकाश शर्मा, मंत्री पद पर धर्मवीर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पर हरीभानु अवस्थी, पुस्तकालय अध्यक्ष दुलीचंद, लेखा परीक्षक अजीत सिंह यादव, सदस्य नितिन शुक्ला, हिमांशु दीक्षित, अनुराग सिंह चौहान एवं नितिन भारती को निर्विरोध घोषित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री एवं सभी सदस्यों को चुनाव समिति के सदस्य सतीश चंद्र द्विवेदी, राजेश चंद्र, बृजेंद्र स्वरूप पांडे, अध्यक्ष शेखर मिश्रा, विनोद तिवारी, श्रीनारायण त्रिपाठी, राजवीर सिंह, रामबाबू पांडे, ज्ञानेंद्र मोहन तिवारी, रामकुमार शुक्ला, अंजनी दीक्षित, आनंद चतुर्वेदी ने बधाई दी है। विजयी प्रत्याशियों का राजस्व अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News