Site icon Tejas khabar

युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को किया शिवम सेंगर को गिरफ्तार

युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को किया शिवम सेंगर को गिरफ्तार

औरैया | अयाना थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्त के दौरान सेंगनपुर कस्बे से युवती का अपहरण करने के आरोपी शिवम सेंगर को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि मामले में बीते गुरुवार की शाम छह बजे थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने 112 पर फोन कर सूचना दी। बताया कि दोपहर दो बजे के करीब गांव का शिवम सेंगर उसकी 17 वर्षीय बहन का अपहरण कर ले गया है। मामले में पुलिस ने रात 10 बजे किशोरी को बाबरपुर तिराहे से बरामद किया था।

यह भी देखें : रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा मुफ्त यात्रा का तोहफा

जबकि आरोपी मौके से भाग निकला था। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में दिए बयानों में बताया कि वह दोपहर को घर के बाहर निकली थी, तभी वहां आए गांव के शिवम व उसके भाई विमल ने तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे बाबरपुर निवासी अनुज के घर में बंधक बनाकर रखा। पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले में बंधक बनाने की धारा को जोड़ कर मुख्य आरोपी ​शिवम के साथ दो नामजद विमल व अनुज को आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है।

Exit mobile version