Site icon Tejas khabar

शिशु भारती शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

शिशु भारती शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

शिशु भारती शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

दिवियापुर। नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल ककराही बाजार में शुक्रवार को शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ । सर्वप्रथम थानाध्यक्ष दिबियापुर आर के शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बंदना सभा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती प्रमुख जय नारायण दीक्षित ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया । मुख्य अतिथि आर के शर्मा ने सर्वप्रथम विवेक शर्मा को अध्यक्ष, शुभ गुप्ता को उपाध्यक्ष, आदित्य राज को मंत्री, अतुल गुप्ता को सह मंत्री, शिव जी को सेनापति, अर्पित राजपूत एवं अखिल को सह मंत्री एवं उदिति को बंदना प्रमुख तथा आकांक्षा को से बंदना प्रमुख की शपथ दिलाई ।शपथ के बाद एकल गीत हुआ ।

यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर औरैया में आई रथ यात्रा का हुआ स्वागत,पुरानी पेंशन को लेकर भरी हुंकार

मुख्य अतिथि श्री शर्मा जी ने आज्ञा पालक, अनुशासित,कर्तव्यनिष्ठ,सत्यवादी चोरी न करने एवं बिना हेलमेट भैया /बहनों को छोड़ने आने वाले अभिभावकों को हेलमेट पहनने की प्रेरणा दी तथा भैया बहनों से हेलमेट पहलवाने के लिए हाथ उठाकर शपथ दिलाई कि बिना हेलमेट पहने यदि छोड़ने आते हैं तो मत आइए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव अग्निहोत्री ने संघ के नगर प्रचारक अभिषेक, नगर कार्यवाह रवि ,थाना अध्यक्ष आर के शर्मा ,प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार मुनीश त्रिपाठी ,सुनील तिवारी, बृजेश अग्निहोत्री आदि का परिचय कराया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य अरविंद अग्निहोत्री,करतार सिंह, संजीव, छवि तिवारी, रिया तिवारी, प्रिया एवं कीर्ति दीक्षित का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version