मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वीएफएक्स स्टूडियो शुरू किया है। शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में अब एक नया बिजनेस शुरू किया है। शिल्पा ने वीएफएक्स स्टूडियो एसवीएस स्टूडियो शुरू किया है, जिसके तहत बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जाएगा।वी एफ एक्स स्टूडियो के लिए शिल्पा ने संदीप माने के साथ हाथ मिलाया है, जो एसवीएस स्टूडियो के प्रबंध निदेशक होंगे।
यह भी देखें : संजय गुप्ता की फिल्म में फिर से काम करेंगे संजय दत्त
शिल्पा शेट्टी का यह ऑफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है। शिल्पा शेट्टी ने कहा, “वीएफएक्स इंडस्ट्री में शुरुआत करके वह उत्साहित हैं। फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने की वजह से मुझे अच्छे से वीएफएक्स की समझ है, जो किसी फिल्म को बना सकता है या बिगाड़ सकता है। हमारा फोकस भारत और दुनियाभर के प्रोडक्शन हाउसेज के लिए बेहतरीन वीएफएक्स बनाना है।”
यह भी देखें : रणवीर सिंह ने जयेशभाई जोरदार का पोस्टर शेयर किया