Home » शिक्षामित्रों ने 6 सूत्रीय मांगो का निराकरण कराने के लिए एबीएसए को सौंपा ज्ञापन

शिक्षामित्रों ने 6 सूत्रीय मांगो का निराकरण कराने के लिए एबीएसए को सौंपा ज्ञापन

by
शिक्षामित्रों ने 6 सूत्रीय मांगो का निराकरण कराने के लिए एबीएसए को सौंपा ज्ञापन

शिक्षामित्रों ने 6 सूत्रीय मांगो का निराकरण कराने के लिए एबीएसए को सौंपा ज्ञापन

औरैया। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेश की जनपद औरैया इकाई संगठन के द्वारा शिक्षा मित्रों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए छ सूत्रीय मांगपत्र ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर नीलम राजपूत एवं जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना सिंह सेगर ने खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर जगदीश श्रीवास्तव को सौपा और शीघ्र निराकरण कराने की बात रखी। वही खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर द्वारा एक सप्ताह में निस्तारण कराने का भरोसा दिया गया है।

यह भी देखें : मॉक ड्रिल के जरिए किसी भी तरह की आपदा से निपटने का रिहर्सल किया

पूर्व में अधिकारियो के द्वारा किये गये आदेशों से खुश होकर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष संत कुमार शुक्ला ,प्रदेश उपाध्यक्ष किरन त्रिपाठी, जिला प्रभारी हरिओम बाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष संतू दुबे, उमेश तिवारी, जिला महामंत्री दिनेश राजपूत ने एबीएसए भाग्यनगर का माल्यार्पण एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा भेट कर अभिवादन किया। इस दौरान शिक्षा मित्र आरती ,शीतला, रंजना पाल, अर्चना, ब्रज कुमारी, नरेंद्र यादव, दुर्गा नारायण, दिनेश राठौर, निर्मल त्रिपाठी, सुबोध कुमार सहित दो दर्जन साथी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : प्रतियोगी परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण जनपद मुख्यालय पर भी संचालित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

मांगपत्र में सर्वशिक्षा का मानदेय समय से टी एल एम शिक्षा मित्र के खातो में तथा जबरन बीएलओ न बनाने एवं बीमा का पैसा वापसी एवं निरीक्षण करते समय प्रधानाचार्य की गलती के कारण एमडीएम या अन्य शिक्षा मित्र से संबंधित काम न होने के कारण शिक्षा मित्र को दोषी मानकर दंडित न किया जाने आदि मांगे है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News