Home » शिक्षामित्रों ने कैडिल जलाकर मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

शिक्षामित्रों ने कैडिल जलाकर मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

by
शिक्षामित्रों ने कैडिल जलाकर मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

ककोर (औरैया)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों ने कैडिल जलाकर मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, 6 सूत्रीय मांगो का देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारीयों ने बताया कि प्रदेश के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में पिछले 22 वर्षो से गांव के गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़ों के बच्चों को शिक्षा दे रहे है। लगभग 1.5 लाख शिक्षामित्र आज अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवाई, बच्चों की शादी आदि को लेकर चिन्तित है। प्रदेश के शिक्षा मित्रों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। आर्थिक स्थिति में सुधार नही हो पा रहा है जिसके कारण शिक्षामित्रों के परिवार में प्रत्येक दिन औसतन 4 से 5 लोगो की असामयिक मृत्यु हो रही है जो कि अत्यन्त कष्टमय व पीड़ादायक है।

यह भी देखें : रेवेन्यू सरप्लस वाला प्रदेश है यूपी, पैसे की कमी नहीं: योगी

उन्होंने समस्याओं शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की है । प्रमुख मांगो में नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को पुनः समायोजित / नियमित किया जाये, समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुये सम्मानजनक वेतनमान दिया जाये, नयी शिक्षानीति में शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर इनका भविष्य सुरक्षित किया जाये, मृतक शिक्षामित्रों को सहायता प्रदान करते हुये परिवार के आश्रित को जीविकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान की जाये, टेट (टीईटी) पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुये सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाये, मूल विद्यालयो में वापसी से वंचित शिक्षा मित्रों को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुये मूल विद्यालय में वापस किया जाये एवं महिला शिक्षामित्रों का विवाहोपरान्त उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानान्तिरत किया जाये। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष किरन त्रिपाठी,दिनेश राजपूत जिलाप्रभारी हरिओम बाजपेयी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा चौहान,जिला उपाध्यक्ष सन्तू चौहान,जिला अध्यक्ष सन्त कुमार शुक्ला,जिला कोषाध्यक्ष
गजेन्द्र गुर्जर,जिला प्रवक्ता नीरज सिंह आदि है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News