Home » खेत में शौच को गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या

खेत में शौच को गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या

by
खेत में शौच को गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या
खेत में शौच को गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या

पत्नी 10 साल पहले छोड़ कर चली गई थी चल रहा था मुकदमा

फर्रुखाबाद। जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार तड़के खेत में शौच करने गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।

यह भी देखें : रविवार को इटावा में इन जगहों पर मिले 38 कोरोना मरीज, एक और संक्रमित ने दम तोड़ा

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र अनोखे लाल पाल अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में शौच करने के लिए सुबह लगभग 4 बजे गया था। उसी दौरान ग्रामीणों ने प्रमोद के चीखने की आबाज सुनी, जिसके बाद गोली की आबाज आयी । जब ग्रामीण टार्च लेकर मौके पर पंहुचे तो पता चला कि प्रमोद खेत में मुंह के बल पड़ा था, उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

यह भी देखें : मैनपुरी के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती भी जाएँगे भूमि पूजन के लिये अयोध्या

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सोहराब आलम व डॉग स्‍क्‍वॉड टीम मौके पर आ गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल की, परिजनों नें बताया कि प्रमोद की पत्नी बीते लगभग 10 वर्ष पूर्व घर छोड़ कर चली गयी थी, उससे मुकदमा भी चला था। मृतक की मां चंदावती की भी मौत हो चुकी है, घर में प्रमोद के पिता अनोखे लाल और उसका विवाहित भाई रहता है।

फिलहाल पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी देखें : फायर ब्रांड विनय कटियार बोले कि अब मथुरा और काशी के लिये भी शुरू होगा आन्दोलन

घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News