Site icon Tejas khabar

दोस्त के जबरदस्ती करने पर पति संग मिलकर की थी हत्या

दोस्त के जबरदस्ती करने पर पति संग मिलकर की थी हत्या

दोस्त के जबरदस्ती करने पर पति संग मिलकर की थी हत्या

अयाना। महिला मित्र से मिलने आये युवक के जबरदस्ती करने पर महिला व उसके पति ने उसकी हत्या कर शव ड्रम में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी दंपती को हत्या में प्रयोग किए गए सब्बल व बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अयाना थाना पुलिस ने शनिवार को जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के तौलकपुर में दबिश देकर रीता देवी व उसके पति अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला रीता देवी ने बताया कि उसका पति पूर्व में गुजरात के मेघाणी थाना क्षेत्र के परिहार नगर में रहकर पेंटर का काम करता था।

यह भी देखें : सपा समाप्तवादी पार्टी,चुनाव बाद खत्म हो जायेगी बची खुची साख: केशव

इसी बीच उसके संबंध कपड़ा व्यापारी रवि तोमर से हो गए। वहां से आने के बाद भी युवक उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। इसपर 21 जनवरी को उसने युवक को मिलने के लिए औरैया के समरथपुर स्थित घर पर बुलाया। युवक को नींद की गोलियां खिलाने के बाद सब्बल से हत्या कर दी। इसके बाद शव को रजाई में लपेट कर ड्रम में भरा और बाइक में बांध कर अयाना थाना की चौकी-गूजरी मार्ग पर एक सरसों के खेत में रख गए।

यह भी देखें : नौजवानो और किसानो को भाजपा ने दिया धोखा : अखिलेश

21 मार्च को थाने आए मृतक के भाई आनंद ने फोटो व कपड़ो के शिनाख्त कर दोनों पर हत्या का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी दंपती को जेल भेजा गया है। कोर्ट के आदेश अनुसार महिला का एक साल चार माह का बेटा हर्ष अपनी मां के साथ जेल प्रशासन की देखरेख में रहेगा।

Exit mobile version