भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास में अभूतपूर्व तेजी आई है। रेल अधोसंरचना के विकास से लेकर नई ट्रेनें चलाने तक के काम हो रहे हैं।
श्री शर्मा ने यह बात प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों तथा 133 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण तथा पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअल शिलान्यास पर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कही।
यह भी देखें : गैस गीजर में बनी जहरीली गैस से नव विवाहिता की मौत
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के जिन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जंक्शन, नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जंक्शन, छिंदवाड़ा जंक्शन, मंडला फोर्ट, नेनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहडोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगंवा, जबलपुर, उज्जैन, बीना और खंडवा स्टेशन शामिल हैं।
यह भी देखें : नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का दिबियापुर एवं औरैया विधानसभा संचालन समिति की बैठक में लिया गया संकल्प
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनसे यात्रियों को तो आसानी होगी ही, पर्यटन का भी विकास होगा। इसके साथ ही 133 रोड ओवरब्रिज तथा अंडरपास का निर्माण भी होगा, जिनसे सड़क परिवहन में सुगमता होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास, विस्तार और उन्नयन से मध्यप्रदेश में पहले से मौजूद पर्यटन की अपार संभावनाओं का दोहन हो सकेगा तथा उद्योग और व्यापार का विकास होगा।