औरैया। निर्जला एकादशी के अवसर पर जानकी भारत गैस एजेंसी असेनी के सौजन्य से मंगलवार को औरैया बेला रोड पर स्थित जनता इंटर कालेज असेनी के सामने दोपहर तक शरबत वितरण किया गया जिसमें दोपहर तक शरबत पीने के लिए लोगो की भीड़ रही। शर्बत वितरण का शुभारंभ भव्य मिश्रा एवं समाजसेवी कृष्णा मिश्रा ने कन्याओं को शरवत वितरित करके किया। समाजसेवी कृष्णा मिश्रा ने बताया कि निर्जला एकादशी त्योहार व भीषण गर्मी को देखते हुए यह कार्यकम किया गया है,लोगो ने ठंडा शर्वत पीकर अपनी प्यास बुझाई,यह कार्यकम हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।
यह भी देखें : युवाओं के क्रिएटिव स्किल्स को निखार रही योगी सरकार
शर्बत वितरण करने वालो में राघव ठाकुर,अमित चतुर्वेदी,बड़े मिश्रा, प्रिंस ,शानू,दीपक,सत्येंद्र,देव,लकी,रानू रहे। दिबियापुर नगर के मंडी समिति के पास शक्ति गुप्ता ने भंडारा कराया।उधर औरैया नगर के जेसीज चौराहा पर स्थित रघुनाथ मंदिर पर शर्वत वितरण किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री राहुल गुप्ता, नगर अध्यक्ष रामजी बाजपेयी ,अंकित गुप्ता सोनू, गोपाल जी,गौरव पोरवाल, प्रशांत ,पिंकू राठौर ,गुड्डू ,हिमांशु आदि रहे।