Site icon Tejas khabar

गंगा दशहरा पर शरबत वितरण

गंगा दशहरा पर शरबत वितरण

गंगा दशहरा पर शरबत वितरण

आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वैदिक मार्केट स्थित विशाल आई केअर की 25 वीं वर्षगांठ पर हवन पूजन के उपरांत डॉ श्याम गुप्ता जी द्वारा शीतल मीठा शर्बत वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ जायन्ट्स ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ऋतु गुप्ता जी द्वारा छोटी कन्याओं को शर्बत पिलाकर किया गया जिसमें सभी नगर वासी आगंतुकों, टेम्पो यात्रियों एवं राहगीरों ने इस भीषण गर्मी में ठंडा शर्बत पीकर राहत प्राप्त की शर्बत वितरण में डॉ श्याम गुप्ता के साथ श्रीमती नीलेश गुप्ता,वंशिका गुप्ता,अंशू ठाकुर (समाजसेवी), हरिश्चंद्र पोरवाल,ओम शंकर पोरवाल,अमित शुक्ला, अमित पोरवाल,भरत पोरवाल,शिशुपाल,सुल्तान आदि कई लोग शामिल रहे।

Exit mobile version