शंकर बारात के साथ 11दिवसीय रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ
फफूंद । 11 दिवसीय श्री रामलीला एवं दशहरा मेला महोत्सव का 153 वां गौरवशाली वर्ष का आगाज रविवार को गाजे बाजे और आकर्षक झांकियो के साथ निकली शिव बारात के साथ हुआ । शंकर बारात को हरी झंडी पूर्व राज्य मंत्री लखन सिंह राजपूत ने दिखाकर रवाना किया। शंकर बारात का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया । रविवार को रामलीला महोत्सव के तत्वाधान में निकली शंकर बारात में भूत प्रेतों की भेष भूसा में शामिल कलाकार ताड़का की जीवंत झांकी का भी विशेष आकर्षण रहा। देवी देवताओं की टोली के साथ भगवान शंकर माँ गौरा से व्याह रचाने चले सुसज्जित रथ पर सवार आकर्षण वेश भूषा व सर्पों की माला डाले देवों के देव महादेव की बरात नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई गुजरी।बारात में अदभुत सजी झांकियों के दर्शन व भगवान शंकर के पूजन अर्चना के लिए दर्शक श्रद्धालु भक्तजनों का सैलाव उम़ड़ा पड़ा और जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पूप्ष वर्षा की गई।
यह भी देखें : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत ,पत्नी व बच्ची घायल
बारात में सम्मलित झांकी सबसे आगे श्री गणेश भगवान की झांकी,दुर्गा माता की झांकी, सरस्वती माता झांकी,लव कुश झांकी,भगवान शंकर झांकी,विश्वामित्र झांकी,राम दरबार झांकी,विष्णु झांकी,राधा कृष्ण झांकी, काली माँ झांकी, हनुमान झांकी,नारद मुनि झांकी, साईं झांकी, बाल्मीक झांकिया प्रमुख थी। तमाम युवको ने गले मे जीवित सर्प डालकर शंकर बारात का रोमांच बढ़ाया।बारात में शामिल कलाकरो ने शिव के गण भूत प्रेत तथा नीतियों की वेशभूषा में जीवंत प्रदशर्न करते हुए बारात की शोभा बढ़ाई।रामलीला महोत्सव का शिव शंकर बारात के साथ रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया है।
यह भी देखें : योगी ने दी शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई
शिव बारात रामलीला मैदान से शुरू हुई जो टाकीज रोड़,मुहल्ला तिवारियान, कायस्थान,भराव,ऊँचा टीला होकर फफूंद औरैया मार्ग पर निकली जहॉ से मुहल्ला ताहरपुर,मोतीपुर,से फफूंद चौराहे पर पहुची समाजसेवीयो ने बारात का स्वागत किया।बारात में सम्मलित युवाओं की टोली देवी देवताजो के जयकारे लगा रहे थे और बैण्ड बजे की भक्ती घ्वनि पर थिरक रहे थे।फफूंद चौराहे से मुहल्ला मेवातियान, गोविन्द गंज,से ख्यालीदास तिराहा,पाता वाईपास होकर वापस तिराहा चमनगंज, मैनवाजार होमगज,होकर रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हो गई। रामलीला अध्यक्ष मानवेन्द्र पोरवाल(बब्बू दादा) ने आये हुए सभी भक्त जनों का आभार व्यक्त किया।वही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार , कस्वा इंचार्ज देवीसहाय के नेतृत्व भारी फोर्स लगा रखा था।