गेल विहार स्थित गेल डीएवी मॉडल स्कूल में संपन्न हुआ अलंकरण समारोह
दिबियापुर( औरैया)। गेल डीएवी मॉडल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें गेल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) गेल दिबियापुर अजय रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके मुख्य अतिथियों का अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान हेड गर्ल शांभवी त्रिपाठी, हेड बॉय आर्यन पाल को बनाया गया। इसके अतिरिक्त आजाद हाउस की आदया ,भगत हाउस की काव्या, बोस हाउस के तेजस तथा तिलक हाउस के अभ्युदय को स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया।
यह भी देखें : एसपी ने अपराध गोष्ठी कर जिले की कानून व्यव्स्था की समीक्षा की
इसके साथ ही आजाद हाउस के विनायक तिवारी, भगत हाउस के क्षितिज, बोस हाउस की आरोही और तिलक हाउस की वर्षिता को हाउस कैप्टन बनाया गया तथा प्रीफेक्ट के रूप में आजाद हाउस के विनायक पोरवाल और देवांश, भगत हाउस की प्रनिका और अनम्ता, बोस हाउस की पूर्वी और अथर्व तथा तिलक हाउस की उनाइजा और युति को चयनित किया गया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार पाण्डेय,महाप्रबंधक अजय रावत,वरिष्ठ प्रबंधक कोमल ने छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे। उपस्थित अभिभावक गण, शिक्षकगण आदि ने तालियाँ बजाकर छात्र परिषद के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन राधा मिश्रा हिंदी शिक्षिका गेल डीएवी मॉडल स्कूल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ पूर्ण हुआ।