Tejas khabar

प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां कर भावुक हुए शक्ति कपूर, वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू…

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक के लिए कर दिया है। लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है। प्रवासी मजदूरों के पास अब ना तो नौकरी बची है और ना ही खाने के लिए खाना। ऐसे में हर कोई अपने गंतव्य तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। काम बंद होने से लाखों की संख्या में लोगों का रोजगार छिन गया है साथ ही इनके खाने के लाले पड़ गए है. ऐसी स्थिति में बिना साधन के देशभर में लाखों मजदूर पैदल अपने घर को निकल पड़े. हालात इतने बुरे हुए कि सरकार को लॉकडाउन के बीच में ही बसों और रेल साधनों का इंतजाम करना पड़ा. हालांकि प्रवासी मजदूरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सरकार भी उन्हें उनके गंतब्य तक पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है।

ये भी देखें…अनुष्का शर्मा के लिए विराट बने डायनासोर, फनी वीडियो आया सामने

हर कोई प्रवासी मजदूरों के दर्द को देखकर आहत है। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड स्टार्स भी उनके दर्द और दुख को देखकर हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी इन मजदूरों की परेशानियों और दुख को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में लोग पैसा दे रहे हैं। लेकिन इन गरीब प्रवासी मजदूरों को देखने वाला कोई नहीं है।

ये भी देखें…वीडियो साझा कर पूजा बेदी ने दिखाया गोवा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल

कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने प्रवासी मजदूरों को लेकर वीडियो शेयर किया था। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं यह वीडियो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शक्ति कपूर संगीत के अंदाज में कहते है। ‘मुझे घर है जाना’ शक्ति ने इस गाने का पूरा मुखड़ा गाया. उन्होंने गाते हुए कहा कि ‘आया तो था धन कमाने लेकिन इस शहर में मुझे दुख ही दुख मिले अब मुझे इस शहर में नहीं है रहना मुझे घर है जाना’ गाने के अंत में वे कहते हैं कि सरकार से मेरी गुजारिश है कि मुझे घर है जाना।

शक्ति कपूर ने सरकार से कहा कि किसी भी तरह से इनका पैदल जाना बंद करवाइए. इनको खाना दीजिए ताकि ये सुकून से शो सकें. उन्होंने कहा कि ये लोग घर पहुंचने के चक्कर में जान दे रहे हैं , हम सब लोग इन्हें समझाएंगे लेकिन अभी इनको आप खाना दीजिए.रहने की जगह दीजिए…

Exit mobile version