प्रयागराज।असद की सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी में शाइस्ता परवीन के पहुंचने की आशंका पर महिला पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गये हैं। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को गुरूवार को झांसी में यूपीएसटीएफ ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। गुलाम के शव को परिजनों ने लने से मना कर दिया जबकि असद का शव लेने के लिए फूफा, नानू और एक वकील झांसी गए हैं।
यह भी देखें : हैशटैग मिट्टी में मिला_दूंगा हुआ टाप ट्रेंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि असद के जनाजे में शामिल होने के लिए उसकी फरार मां शाइस्ता के शामिल होने के आसार हैं। झांसी से प्रयागराज बेटे का शव पहुंचने के बाद उसके शामिल होने की संभावना है। शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि भीड़ के बीच सादी वर्दी के साथ नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों को बेहद चौकन्ना रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी देखें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या में भूमिका निभाने वाली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनो बेटो के साथ नौ अन्य लोगों के खिलाफ उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।