Site icon Tejas khabar

400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरूख खान की फिल्म जवान

400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरूख खान की फिल्म जवान

400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरूख खान की फिल्म जवान

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान ने भारतीय बाजार में 400 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 07 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म जवाान को ग्रैंड ओपनिंग मिली थी और हर दिन फिल्म जवान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं। फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म जवान को लेकर लोंगो में एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी देखें : आत्महत्या रोकथाम दिवस के तहत सीएचसी दिबियापुर में वृहद शिविर का हुआ आयोजन

भारत में जवान का कुल कारोबार 400 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है।फिल्म ‘जवान’ ने सबसे तेज 400 करोड़ रुपये कमाने का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शाहरूख खान की ही फिल्म ‘पठान’ ने कामयाबी का यह पड़ाव जहां रिलीज के 11वें दिन पार किया था, वहीं ‘जवान’ में ये मील का पत्थर रिलीज के नौवें दिन ही हासिल कर लिया है। गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल

Exit mobile version