Home » शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

by
शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार सुबह डकैती की योजना बनाते हुये पांच शातिर बदमाशों को मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने यहां पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना शुक्रवार सुबह चार बजे शाहजहांपुर हरदोई मार्ग पर बन्द पड़े पेट्रोल पम्प पर बदमाशो की घेराबंदी की गयी। पुलिस टीम से घिरा पाकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा संयम व साहस का परिचय देते हुए मौके पर मौजूद सभी 5 बदमाशों पंकज गिहार उर्फ राजा, अंकित ,सीमांत चौहान, अंकित चौहान और सर्वेश कुमार को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों के कब्जे से पूर्व में कारित की गयी लूट की घटना से सम्बन्धित नगदी, अभिषण एवं वादी मुकदमा के महत्वपूर्ण दस्तावेज व लूट में प्रयुक्त बैगनार गाड़ी सहित दो कारे तथा अवैध असलहा व कारतूस बरामद किये गये है।

यह भी देखें : क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले गये छियानवे हजार एक सौ इकवायन रु की धनराशि को 24 घण्टे के अन्दर पीड़ित के खाते में साइवर टीम ने कराये वापस

उन्होंने बताया कि थाना सेहरा मऊ दक्षिणी क्षेत्र में 13 जुलाई को चार बदमाशो ने सवारी के इंतजार में खड़े बुजुर्ग दंपति को उनके गंतव्य छोड़ने के बहाने अपनी बैगनार कार में बैठा कर आगे कुछ दूरी पर चलकर उनके जेवर, नगदी आधार कार्ड पासबुक एवं मोबाइल फोन लूट लिया तथा दम्पत्ति को हरदोई- शाहजहापुर मार्ग पर थाना सेहरामऊ दक्षिणी बालाजी मन्दिर के पास एकान्त स्थान पर चलती कार से उतार दिया था। बदमाश मौके से फरार हो गये थे। पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई थी। श्री मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ पर संयुक्त रूप से बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसमे कुल 05 लोग है । इस गैंग के पास दो चार पहिया गाड़ी वेगनार एवं सैन्ट्री है । ये लोग इन्ही गोड़ियों से दूर दूर जाकर व स्थान बदल बदलकर लूट व चोरी की घटनायें करते हैं।

यह भी देखें : 11 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंदा

रास्ते में सवारी का इन्तजार करने वाले जनता के भोले भाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते है इनमें से कुछ लोग गाड़ी में बैठे रहते है तथा एक व्यक्ति गाडी को साइड में खड़ा करके सवारी के इन्तजार में खड़े लोगों को उनके गणतव्य पर छोड़ने का झांसा देकर व अपनी बातों मेंं फंसाकर अपनी गाड़ी में बैठा लेते है । रास्ते में यह गाड़ी में बैठे लोगों का कीमती सामान व नगदी चुरा लेते है यदि सवारी आनाकानी करती है तो अपने पास मौजूद अवैध असलहा से उन्हें डरा धमकाकर जबरजस्ती उनका सामान लूट लेते है । फिर रास्ते में सुनसान जगह देखकर चलती गाड़ी में से सवारी को उतारकर मौके से फरार हो जाते है। जब ये लोग घटना करने जाते है गाड़ी से उसकी सही नम्बर प्लेट उतारकर उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है ताकि यदि कोई उनकी गाड़ी का नम्बर नोट कर ले अथवा सीसीटीवी कैमरे में कही गाड़ी की फुटेज आ जाय तो भी पुलिस उनके व उनकी गाड़ी के बारे मे जानकारी न कर सके ।

यह भी देखें : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे अध्यापक

इस गैंग ने जनपद शाहजहांपुर सहित हरदोई लखीमपुर खीरी, बरेली एटा, आगरा, मैनपुरी सहित कई जनपदों में करीब दो दर्जन से ज्यादा घटनाए करना स्वीकार किया है जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपद से सम्पर्क कर इनकी घटनाओं के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सेहरामऊ दक्षिणी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कराकर अपराध करके अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। पकड़े गये सभी अभियुक्तगणों को न्यायलय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News