7.2K
दिबियापुर ( ओरैया)। नगर के विकास कुंज निवासी सत्येंद्र सिंह यादव की पुत्री शगुन ने इंटरमीडिएट के साथ-साथ नीट की परीक्षा में 675 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया जनरल रैंक 2260 एवं ओबीसी रैंक 665 प्राप्त की । शगून ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता पिता को दिया। शगुन के द्वारा नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विकास कुंज से प्रहलाद, संजीव, पूती यादव, कमला कांत तिवारी, मुकेश राजपूत आदि ने शगुन को शुभकामनाएं देकर खुशी का इजहार किया।