रंजिश को लेकर सोमवार को बेरहमी से की थी मारपीट
फफूंद । थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के बाहर पशुओं को चारा देने गए एक अधेड़ को पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे गांव के तीन दबंगों ने लाठी डंडो से हमला करते हुए बेरहमी से मारपीट की थी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था । घायल की नाजुक हालत में सैंफई में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। किसान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में भी तनाव बढ़ गया है।
यह भी देखें : भरथना के एसएवी कालेज के 7 बूथों पर होगा एमएलसी चुनाव के लिए मतदान
थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर डांडा निवासी 52 वर्षीय विष्णुपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह बीते सोमवार की शाम अपने घर के बाहर घेरा में बंधे पशुओं को चारा पानी करने गए थे। पुरानी रंजिश के चलते वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव निवासी पिंटू व शेरसिंह पुत्र बदन सिंह,चन्द्रभान पुत्र रघुराज सिंह ने लाठी डंडो से उन पर हमला बोल दिया और उनको बेरहमी से मारा पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए उनके सर व हाथ में गम्भीर चोटें आईं ।परिजन उन्हें नाजुक हालत में लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी दिबियापुर भेज दिया जहां पर किसान की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे सैंफई रिफर कर दिया । बुधवार की शाम घायल किसान की सैंफई में इलाज के दौरान मौत हो गयी जिससे किसान के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में तनाव व्याप्त हो गया।
यह भी देखें : तेजस की चपेट में आए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत