तेजस ख़बर

क्षेत्र में अलग अलग 5 गावो में हुई मारपीट की घटनाओं में कई महिलाएं घायल ,रिपोर्ट दर्ज

क्षेत्र में अलग अलग 5 गावो में हुई  मारपीट की घटनाओं में कई महिलाएं  घायल ,रिपोर्ट दर्ज
क्षेत्र में अलग अलग 5 गावो में हुई मारपीट की घटनाओं में कई महिलाएं घायल ,रिपोर्ट दर्ज

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में हुई मारपीट की घटनाओं में कई महिलाओं के घायल होने की सूचनाएं प्राप्त हुई है। पहली घटना क्षेत्र के ग्राम अमौआहार निवासी नरायन सविता पुत्र नाथूराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी अपने घर के दरवाजे पर थी। उसी समय गाँव के ही बब्लू उर्फ नरसिंह पुत्र ज्ञान सिंह यादव , बलवीर पुत्र शिवपाल सिंह व ममता देवी पत्नी नरसिंह यादव थाना दिबियापुर औरैया आ गए , और उसकी पत्नी के साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसकी पत्नी ने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया।

दूसरी घटना क्षेत्र के ग्राम पितांबरपुर सेहुद निवासी कुमकुम पुत्री प्रमोद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उसकी मां गाँव में ही थी। उसी समय गाँव का ही विपिन पुत्र अशोक कुमार आ गया , और उसकी मां के साथ गाली- गलौज करने लगा। जब उसकी मां ने गालियां देने का विरोध किया। उसी समय आरोपित ने उसकी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया।

तीसरी घटना में मोहल्ला सत्तेश्वर पश्चिमी जालौन चौराहा औरैया निवासी एक महिला ने थाना दिबियापुर में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम उमरी बीजीएम डिग्री कॉलेज रोड दिबियापुर निवासी अपने ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने व मांग की पूर्ति नहीं होने पर उत्पीड़न कर मारपीट करने तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मोहला सत्तेश्वर पश्चिमी जालौन चौराहा औरैया निवासी रचना पत्नी अमित कुमार बाथम (दीपू) पुत्री फिरोज कुमार बाथम ने दिबियापुर में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम उमरी बीजीएम डिग्री कालेज रोड निवासी राम प्रकाश के पुत्र अमित कुमार के साथ विगत 28 अप्रैल 2016 को हुई थी। शादी में उसके मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। लेकिन इससे उसके ससुराली जन संतुष्ट नहीं हुए , और शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करने लगे। मांग की पूर्ति नहीं होने पर वह लोग उसे आए दिन उत्पीड़न करते हुए मारपीट कर गाली- गलौज करने लगे।

इसी के चलते ससुराली जनों ने उसे गत 2 मई 2021 को पूर्वाह्न करीब 11 बजे गाली- गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने नामजद पति व ससुर के अलावा सास शकुंतला देवी , ननदगण बब्ली उर्फ अनीता व रेनू पुत्रीगण राम प्रकाश बाथम निवासीगण उपरोक्त के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। । *चौथी घटना कस्बा दिबियापुर गुंजन रोड निवासी अभय राजपूत पुत्र विनय राजपूत ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को वह मोहाल में ही था , उसी समय विजय कुमार व नाथूराम वर्मा के अलावा कुछ अन्य अज्ञात लड़के आ गए , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया, उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने उपरोक्त नामजद व अज्ञात के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

पांचवीं घटना कंचौसी बाजार निवासी आशियाना बेगम पत्नी इदरीश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को वह अपने घर के अंदर थी। उसी समय कस्बा की ही सुमित नरायण पुत्र हीरालाल सीमा उतरी हीरालाल , सुमित नरायन की भांजी उजाला व अरविंद पुत्र हरनाम सिंह के अलावा कुछ नाम पता अज्ञात लोग आ गये , और उसके घर के अंदर घुसकर उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसे लात- घूंसों व डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने उपरोक्त नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।

Exit mobile version