अयाना। अलग- अलग मामलों में तारीखों पर न जाने पर कोर्ट से सात लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। शुक्रवार को थाना पुलिस ने अभियान चलाकर सातों वारंटियों को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महमूदपुर दरियाब सिंह निवासी आदित्य कुमार उर्फ सोनू, भौंतापुर निवासी सुनील कुमार, सरस्वती, गंगदासपुर निवासी गंभीर सिंह, तिवरलालपुर निवासी सुशील कुमार, कटघर निवासी बेबी व अयाना निवासी राधा देवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
सात वारंटियों को किया गिरफ्तार
43
previous post