Home » महिलाओं समेत सात लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास

महिलाओं समेत सात लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास

by
महिलाओं समेत सात लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास
  • 15 हजार रुपये न दिये जाने पर लाभार्थी सूची से नाम काटे का लगाया आरोप
  • डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराए जाने का दिया आश्वासन

औरैया |  जिम्मेदारों की प्रताड़ना से परेशान होकर शुक्रवार की दोपहर दिल दलहा देने वाला मामला प्रकाश में आया। मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का नाम शामिल होने के बाद भी करीब सात लोगों का नाम काट दिया गया। शुक्रवार को महिलाओं समेत सात लोग जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने सातों लोगों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जब कार्यालय के बाहर लगे सुरक्षाकर्मियों ने यह वाक्या देखा तो उनके हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने आनन-फानन में पीड़ितों को आत्मदाह करने से रोका। बाद में डीएम ने पीड़ितों को अपने कार्यालय बुलाकर समझा-बुझाया और टीम गठित कर मामले की जांच किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यह भी देखें : सांड की सफाईकर्मी से अदावत बनी चर्चा का विषय

मामला सहार विकासखंड का है। गांव पुर्वा खाड़े निवासी प्रियंका ने आरोप लगाया कि उनका नाम पात्रता सूची में शामिल किया गया था। विकासखंड अधिकारी की ओर से उनसे 15 हजार रुपये मांगे गये। पीड़िता ने बताया कि उसके पति मजदूरी करके घर का भरणप-पोषण करते हैं। उसके पास रहने के लिए घर नहीं है। आवास योजना के तहत उसने आवेदन किया था। रुपये न देने पर उनका नाम पात्रता सूची से काट दिया गया। वहीं, पीड़ित खुशी का कहना है कि उनका नाम सूची में शामिल था, रुपये न देने पर उनका नाम काट दिया गया।

यह भी देखें : जालौन में दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग भाई, दो लाख नकद बरामद

उन्होंने बताया कि वह गरीब हैं और वह रुपये देने में असमर्थ हैं, आवास न मिलते देख उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह किये जाने का प्रयास किया है। पिपरौली निवासी राम प्यारी का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चला रही है। रहने के लिए छत न होने की वजह से उन्होंने आवास योजना के तहत आवेदन किया था। अब उनसे रुपये मांगे जा रहे हैं। उधर, डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। तीन विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है। वह तीन दिन के अंदर आख्या उन्हें देंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News