Tejas khabar

औरैया में अवैध शराब कारोबार से जुड़ी दो महिलाओं समेत सात लोगों को दबोचा

55 लीटर मिलावटी व 40 क्वार्टर शराब हुई बरामद

औरैया: यूपी के औरैया जिले में अवैध अप मिश्रित शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।इसी अभियान में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 2 महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जिले के थाना फफूंद के उप निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने गत रात करीब 11 बजे बिहारी पुरवा तिराहा से 10 कदम की दूरी पर उमेश ऊदल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिहारी पुरवा थाना फफूंद के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दबोच लिया।

यह भी देखें…नवंबर दिसंबर में शादी के सिर्फ 9 मुहूर्त अभी चुके तो फिर अप्रैल में मिलेगा मौका

थाना सहायल के उप निरीक्षक उदय प्रकाश ने परसू गांंव से 500 मीटर पहले मोड़ पर पूनम पत्नी धीरेंद्र व प्रिया पुत्री शिवपाल निवासी ग्राम परसू थाना सहायल के कब्जे से 40 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर पकड़ लिया। सहायल थाने के ही उप निरीक्षक पंकज तोमर ने थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्हूपुर से पहले शिवपाल पुत्र नरेश सिंह व दिग्विजय सिंह पुत्र शिवपाल सिंह एवं ऋषि पुत्र उपरोक्त के कब्जे से 40 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद कर धर दबोचा।

यह भी देखें…घर वाले थे खिलाफ, अदालत से मिला युवती को प्रेमी का साथ

उधर औरैया सदर कोतवाली के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने शहर के जेसीज चौराहे से लाल सिंह पुत्र विनोद नाथ निवासी ग्राम लालपुर नौली थाना फफूंद को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version