तेजस ख़बर

दो मासूम बेटियों व पिता समेत सात नए कोरोना संक्रमित मिले

corona update
corona update

औरैया: कोरोना संक्रमण के मामले में औरैया जिले की परेशानियां भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। यहां शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में दो मासूम बेटियों व उनके पिता समेत कुल सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। इसके बाद सभी को दिबियापुर के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । संबंधित इलाकों में निगरानी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल कलेक्ट करने में जुटी हुई हैं।

शुक्रवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें अछल्दा क्षेत्र के कटारिया घसारा की रहने वाली 20 वर्षीय युवती शामिल है। युवती का सैंपल 16 जून को लिया गया था जो संक्रमित के संपर्क में आई थी। दूसरी श्रमिक महिला 30 वर्षीय अछल्दा के गुनौली गांव की रहने वाली है। यह महिला दिल्ली से परिवार के साथ लौटी थी। वहीं मुरादगंज क्षेत्र के कोठी कस्बा जाना में 39 वर्षीय युवक और उसकी एक 3 वर्षीय तथा दूसरी 5 वर्षीय बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह युवक परिवार के साथ दिल्ली से गांव आया था, 16 जून को 100 सैया अस्पताल में इन लोगों की जांच हुई थी और शहर के पांडे गेस्ट हाउस में इन्हें क्वारंटाइन किया गया था।

यह भी देखें…युवक फंदे पर झूला, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार

फफूंद क्षेत्र के रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक फरीदाबाद से लौटा था और 16 जून को जिला चिकित्सालय में उसकी जांच व सैंपल लिया गया था यह पॉजिटिव मिला। नगरिया अछल्दा के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 15 जून को वे अपने गांव आए थे 16 जून को जिला अस्पताल में जांच कर सैंपल लिया गया था शुक्रवार को आई रिपोर्ट में इन्हें पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को कोविड-19 हॉस्पिटल दिबियापुर में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जिले में 7 और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब तक संक्रमित मिले मरीजों की कुल संख्या 84 हो गई है हालांकि इनमें से 44 संक्रमित कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आ चुके हैं वर्तमान में एक्टिव केस 40 हैं, इनमें से ज्यादातर का दिबियापुर एल वन हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

यह भी देखें…गांव के बाहर फांसी पर लटकता मिला युवक का शव

Exit mobile version