Home » औरैया में सरकारी भूमि बिक्री मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

औरैया में सरकारी भूमि बिक्री मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

by
औरैया में सरकारी भूमि बिक्री मामले में सात पर मुकदमा दर्ज
औरैया में सरकारी भूमि बिक्री मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

औरैया। जिले की बिधूना तहसील क्षेत्र के एक गांव में सरकारी भूमि को आपराधिक षड़यंत्र कर बेचने व खरीदने वाले सात लोगों के विरुद्ध लेखपाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी देखें… औरैया में चिकित्सक की मौत पर मचा हड़कंप

तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के अछ्ल्दा ब्लाक क्षेत्र के गांव पुर्वा घासी दशहरा में भूमि संख्या 292 जो तालाब, बंजर व ऊसर के नाम दर्ज है और सरकारी भूमि है, में से उक्त गांव के ही निवासी कायम सिंह ने शिवराम सिंह व बलराम सिंह को 262 वर्ग मीटर भूमि 16 जुलाई 2020 को एवं देवेन्द्र पाल व नत्थू सिंह ने राजेश बाबू व महेन्द्र बाबू को 240 वर्ग मीटर भूमि 26 जून 2020 को आपराधिक षड़यंत्र कर बेंच दी थी। उक्त मामले की जांच कराये जाने के बाद गुरुवार को लेखपाल दशरथ सिंह द्वारा थाना फफूंद में उक्त सातों लोगों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 120बी व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी देखें… प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2712 नए केस, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News