जिले के सातों ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, औऱ किया कार्यभार ग्रहण

औरैया

जिले के सातों ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, औऱ कि

By

July 20, 2021

जिले के सातों ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, औऱ किया कार्यभार ग्रहण

औरेया । जिले में क्षेत्र पंचायतों के गठन के बाद मंगलवार को सातों ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। जिसके साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया।सुबह 11 बजे से सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों ने पहले ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाई। इसके बाद प्रमुखों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी ।

यह भी देखें : ब्लाक प्रमुख रजनीश को एसडीएम ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

मंगलवार को अजीतमल कस्बे के एक गेस्ट हाउस मे शपथ ग्रहण कार्यकम भाजपा के लोकसभा प्रभारी श्रीकान्त पाठक की अध्यक्षता मं आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थिति कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, के0के0राज(पूर्व विधायक), चेयरमेन रानी पोरवाल, अनुराग शुक्ला, विश्वनाथ सेंगर, अवधेश सिंह आदि की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अजीतमल ब्लाक प्रमुख अवनीश उर्फ रजनीश पाण्डेय को एसडीएम विजेता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पूर्व कार्यक्रम पधारे अतिथियो का आयोजको द्वारा माला अर्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

यह भी देखें : चोरों ने घर में घुसकर नकदी सहित जेवरात किए पार

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कृषि राज्यमंत्री लाखन ि सह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियो को बताते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये ब्लाक कार्यालय सबसे अहम हिस्सा है जिससे ही ग्रामीण क्षेत्र के लोेगो, किसानो एवं सबसे अन्तिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ पहुचाया जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने आये हुये सभी अतिथियो एवं क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाहन करने का लोगेा को विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन आशाराम राजपूत ने किया। वही सुबह 11 बजे मन्नूलाल द्विवेदी महाविद्यालय सहार पर आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार सिंह ने सबसे पहले ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह उर्फ ऋषि गौर को शपथ दिलाई।

यह भी देखें : सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा : रेशमा दोहरे

इसके बाद प्रमुख आकाश सिंह उर्फ ऋषि गौर ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के बाद हुई क्षेत्र पंचायतों की बैठक में विकास पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख आकाश सिंह उर्फ ऋषि गौर ने कहा कि ईमानदारी से क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे कोई शिकायत का मौका नही देगे ।कार्यक्रम को आकाश सिंह के पिता राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि मेरे भाई सांसद देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह 34 वर्ष की उम्र में ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे |

जबकि बेटा आकाश सिंह को 30 वर्ष की उम्र में आप लोगो ने प्रमुख चुना है इसलिए कोई भूल भी हो तो उसे सही सलाह देकर माफ कर देना।।कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर देहात की जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने की नीरज रानी नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आकाश सिंह उर्फ ऋषि की माँ है । उधर विकास खण्ड भाग्यनगर में हुये शपथ ग्रहण समारोह में बीएसए चन्दना राम इकबाल ने नवनिर्वाचित निर्विरोध सपा की ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के विकास करने व सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा जिस गांव में पक्की सड़क नहीं है वहां पर जल्द ही पक्की सड़क बनवाई जाएगी किसी भी पीड़ित को ब्लाक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे उसकी शिकायत का तत्काल निराकरण किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद खण्ड विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख और बीडीसी सदस्यों के साथ पहली बैठक की गई । वही अछल्दा में नवनिर्वाचित ब्लॉकप्रमुख शरद राणा को पशु चिकित्सा अधिकारी ने उप्र सरकार के कृषिराज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की उपस्थिति में शपथ दिलवाई । बिधूना में नवनिर्वाचित ब्लॉकप्रमुख गीता सिंह को एसडीएम बिधूना ने शपथ दिलवाई