औरैया: जिले में पिछले दो दिनों में सात गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद प्रशासन ने सात एरिया को हाॅटस्पाॅट घोषित किया है।अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान ने सोमवार की देर रात्रि लिखित रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों में लोहामंडी बिधूना, रावतपुर याकूबपुर, सलेमपुर अछल्दा, सेनपुर अछल्दा, दानशाह सहार, रामदूत का पुर्वा बल्लापुर एवं बर्रू बेला में कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव के अनुरोध पर इन एरिया को हाॅटस्पाॅट घोषित किया गया है।
मनरेगा का काम रात में कराए जाने पर झगड़ा, प्रधान समेत चार घायल
उन्होंने बताया कि चिकित्सीय टीम द्वारा की जा रही सम्पर्कियों की तलाश के दौरान कन्टेनमेन्ट की भांति गतिविधियां संचालित करने हेतु हाॅटस्पाॅट घोषित किया गया है। अब इन एरिया में कड़ा परिधीय नियंत्रण रखने हुए चिकित्सीय, आपातकालीन स्थिति, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को अन्दर बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान सघन कन्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस और यथावास्यक चिकित्सीय गतिविधियां होगी। उक्त हाॅटस्पाॅट एरिया में बैरीकेटिंग, सेनीटाइजेशन एवं सर्वे का भी कार्य किया जायेगा।