औरैया। सेवायोजन विभाग में डोर टू डोर सेवायें उपलब्ध कराने के लिए सेवामित्र पोर्टल तैयार किया गया है। इसका उददेश्य सेवा प्रदात्ता दुकानदारों, कम्पानियों के माध्यम से कई तरह की रोजमर्रा की घरेलू सेवाएं देने वाले लोगों के कामकाज को प्रमाणित कर स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार दिलाना है। यह कार्य सबका हुनर-सबको काम योजना के तहत हो रहा है। जिले में 11 सेवा प्रदात्ता सेवामित्र पोर्टल से जुड चुके है।
यह भी देखें : बीमारी से तंग किसान ने फांसी लगाकर दी जान, औरैया के अछल्दा क्षेत्र की घटना
इनके द्वारा कम्प्यूटर प्रिन्टर रिपेयर, इन्वर्टर बैट्री रिपेयर, हार्डवेयर, इलेक्ट्रीशियन, आरओ रिपेयर आदि से जुडी सेवायें शमिल है। सेवायोजन अधिकारी आशीष शुभम चौधरी ने जिले के अधिक से अधिक सेवा प्रदात्ताओं को सेवामित्र पोर्टल से जुडने के लिए आग्रह किया है। इन सेवाओं को सेवामित्र पोर्टल की वेबसाइट sewamitra.up.gov.in अथवा गूगल प्ले स्टोर से एप डाउन लोड कर या काल सेन्टर के टोल फ्री नंबर- 155330 पर बुक कर अपने जरूरत की सेवा प्राप्त किया जा सकता है।