Home » सीरियल मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायलों में तीन रिफर

सीरियल मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायलों में तीन रिफर

by

बिधूना। आज का दिन घटनाओं भरा दिन रहा, अलग-अलग घटित हुई मार्ग दुर्घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। घटनाओं में तीन लोगों की हालत को चिंता जनक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें कि औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत उस समय दर्दनाक घटना घटित तो गई जब 50 वर्षीय रामविलास पुत्र रामेश्वर ग्राम पुरवा प्यारी साइकिल पर सवार होकर खेत की फसल के लिए खाद को खरीदने बिधूना बेला मार्ग पर स्थित गांव बांधमऊ आये थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बेला पप्पू सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में उन्हें सैफई रेफर कर दिया।

यह भी देखें…नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्तिथियों में खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

वही दूसरे घटना बिधूना कस्बे के इटावा मार्ग पर कस्बे के समीप हनुमान मंदिर से उस समय घटित हुई जब कस्बे के आईटीआई कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद युवके विकास कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी पुरवा दीवली थाना बिधूना पैदल किसी कार्य से बिधूना कस्बे की ओर आ रहा था। उसी दौरान इटावा से बिधूना की ओर आ रही तेज रफ्तार करने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस में आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया वही डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में मिनी पीजीआई सैफई रिफर कर दिया। बतादें तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मडोकमीत में घटित हुई है। यहां आपको बता दें कि ग्राम नवादा मलखान निवासी उपेंद्र कुमार पुत्र राजेश अपने पिता राजेश पुत्र रघुवीर एवं भगवान सिंह पुत्र शिवनाथ को लेकर बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था उसी दौरान मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक सवार ने साइड को लेकर चलती बाइक धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार उपेंद्र का संतुलन बिगड़ गया।

यह भी देखें…जब पुलिस ने कोतवाली में सपाइयों को किया नजरबन्द

जिस कारण बाइक मार्ग से नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी। जिसमें बाइक पर बैठे तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों में प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक उपेंद्र कुमार को चिंता जनक हालत में मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। बताते चलें तहसील क्षेत्र में अलग-अलग घटित घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोहराम मचा रहा। वही डाक्टरों की टीम घायलों के उपचार में देरशाम तक जुटी रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News