औरैया । सखी वन स्टाप सेंटर जनपद औरैया में सेंटर मैनेजर ज्योति तिवारी एवं केस वर्कर रेखा, पैरामेडिकल प्रियंका, साक्षी द्वारा पारिवारिक प्रकरण में काफी समय से अलग रह रहे महिला और उसके पति का आपसी समझौता कराया गया। महिला को उसके बच्चो सहित उसके पति के साथ खुशी खुशी उसके घर भेजा गया।