Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश कानपुर दंगा पर एसआईटी के सनसनीखेज खुलासे,पत्थरबाजों और बमबाजों को दिए गए थे रुपये

कानपुर दंगा पर एसआईटी के सनसनीखेज खुलासे,पत्थरबाजों और बमबाजों को दिए गए थे रुपये

by
कानपुर दंगा पर एसआईटी के सनसनीखेज खुलासे,पत्थरबाजों और बमबाजों को दिए गए थे रुपये

कानपुर दंगा पर एसआईटी के सनसनीखेज खुलासे,पत्थरबाजों और बमबाजों को दिए गए थे रुपये

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा को लेकर एसआईटी ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। इसमें एसआईटी ने कई बड़े खुलासे किए, जिसके मुताबिक उपद्रवियों की ओर से पत्थरबाजी से लेकर बमबाजी करने वालों के रेट निर्धारित किए गए थे। पिछले महीने कानपुर में पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुई थीं, जब एक स्थानीय संगठन ने निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के विरोध में बंद का आह्वान किया था।

यह भी देखें : गेल के पाता प्लांट से गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस ,चालक की होशियारी से टला हादसा

एसआईटी की जांच के मुताबिक, उपद्रवियों को हिंसा फैलाने के लिए पैसे दिए गए थे। केस डायरी में कहा गया है कि पथराव करने वालों को कथित तौर पर 500-1,000 रुपये दिए गए थे। जिन लोगों ने दंगों के दौरान पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था, उन्हें कथित तौर पर 5,000 रुपये का भुगतान किया गया था। एसआईटी ने बताया कि पकड़े जाने पर बदमाशों को मुफ्त कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया। केस डायरी में बताया गया है कि उपद्रवियों को हंगामे के लिए सात से नौ दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। 3 जून को हुई कानपुर हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी देखें : कूड़ा डालने के विवाद को लेकर एक पक्ष ने लगाई आग

You may also like

Leave a Comment