Home » होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट से फैली सनसनी

होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट से फैली सनसनी

by
होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट से फैली सनसनी

एटा । उत्तर प्रदेश में एटा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में होटल से घर लौट रहे मालिक पर आठ से दस बदमाशों के लाठी डंडों और तमंचे से हमला बोलकर की गयी लूट के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। इस हमले में व्यापारी बुरी तरह से जख्मी हुआ है। रेलवे पुल के ऊपर महाराणा प्रताप तिराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने सिंध पंजाब होटल के मालिक दिनेश कुमार के साथ मारपीट कर 60000 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया । व्यापारी को एटा मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में कराया गया है।

यह भी देखें : एनआईए की छापेमारी से नगर में मचा रहा हड़कंप

व्यापारी ने बताया कि वह बुधवार रात लगभग 11 बजे होटल बंदकर गुल्लक के लगभग 70- 80 हजार रुपये लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते मे घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर लाठी डंडों और तमंचे से हमला कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर छोड़ गए। इस जानलेवा हमले में व्यापारी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News