- कुत्तों ने शव को नौच देने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
- पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी
फफूंद । थाना क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर स्थित दयालनगर गांव के समीप पुलिया के नीचे एक ब्यक्ति का आज्ञात शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई लेकिन शव को कुत्तों ने नोच दिया था जिससे उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था इसलिए शिनाख्त नहीं हो सकी । थाना क्षेत्र के ग्राम दयालनगर के समीप पुलिया के नीचे एक शव पड़ा हुआ खेतो पर जा रही एक महिला ने देखा तो उसने गाँव मे जाकर अन्य लोगो को बताई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी देखें : मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा कर स्वस्थ्य रहने की सलाह दी
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार अपने फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिग्म्बर कुशवाहा, सीओ भरत पासवान फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने शव को देखने वाली महिला सगुना देवी से जानकारी ली । फोरेंसिक टीम ने जांच करने के बाद शव की तलाशी ली। तलाशी में एक बीड़ी का बंडल व चाबी मिली वहीं शव के सीधे हाथ मे जय पाल नाम गुदा हुआ था। शव के सिर, गर्दन व मुंह को कुत्तों ने नोच लिया था जिसकी वजह से उसको पहचान पाना मुश्कील हो रहा था। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मॉर्चरी में भेज दिया है। तथा शिनाख्त के लिए पुलिस कोशिश में लग गई है।