मैनपुरी । मैनपुरी में नई दुल्हन व दूल्हा समेत 5 लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने के बाद, हत्यारोपी भाई ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी, कल 23 जून को बारात लौटकर आयी थी, उसके बाद घर में खुशियों का आलम था, नाच गाना हुआ उसके बाद परिवार के सभी लोग सो गये। देर रात्रि दूल्हा के भाई ने धारदार हथियार से दूल्हा समेत अपने दो भाईयों, दुल्हन व बहिनोई व दूल्हा के दोस्त की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और अपनी पत्नी को भी काटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
यह भी देखें : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन किया जाएगा स्थानांतरण
घटना थाना किशनी इलाके के गोकुलपुर गांव की है। यहां के रहने वाले सुभाष चन्द्र के बेटे सोनू की कल शादी होकर बारात लौटकर आयी थी, शादी के बाद घर में खुशियों का आलम था, रात्रि को खूब नाचा गाना हुआ, खुशियां मनायीं गयीं। उसके बाद सभी लोग सो गये। देर रात्रि दूल्हा सोनू के भाई शिववीर सिंह ने अपने भाई दूल्हा सोनू व दुल्हन सोनी व भाई भुल्लन व बहिनोई सौरभ व दूल्हा के दोस्त दीपक की धारदार हथियार से काटकर हत्या निर्मम हत्या कर दी और अपनी पत्नी डॉली को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार करके घायल कर दिया।
यह भी देखें : इटावा में बस पलटने से 29 मजदूर घायल
5 लोगों की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारोपी शिववीर सिंह ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी। घायल डॉली का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 6 मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे है। घटना के पीछे की बजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इस बड़ी वारदात के पीछे आखिर बजह क्या है, क्यों घटना को अंजाम दिया गया, घटना में कोई और तो शामिल नहीं है। पुलिस ये खंगालने का प्रयास कर रही है।