रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके में मंगलावार सुबह एक श्रमिक का शव उसके निवास के समीप संदिग्ध हालात में बरामद हुआ । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मिल एरिया इलाके में स्थित एक धर्मकांटे के समीप श्रमिक का शव उसके निवास के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से हड़कंप मच गया ।
यह भी देखें : होली पर्व पर देवरिया जिले में खुब उड़े रंग और गुलाल, चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था
बताया गया कि मनीष सोनकर (24) धर्मकांटे के समीप रहता था वही लकड़ी का कारोबार भी होता था। सुबह उसका शव घर के बाहर बरामद हुआ है। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक शराब का आदी था। किन हालात में और कैसे मृतक की मृत्यु हुई है यह अभी रहस्य है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगो का आरोप है कि मृतक के साथ मारपीट हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।