औरैया। जिले के सदर क्षेत्र में नेशनल हाइवे दो पर जालौन चौराहे के समीप गुरुवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे दो पर जालौन चौराहा के समीप लगभग 40 वर्षीय एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल चिचौली मोर्चरी में भेज दिया है।
यह भी देखें : औरैया में जबरन रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, दो पर मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक राजदेव प्रजापति ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। महिला घुमंतू विक्षिप्त लग रही है, शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।