Home » दो दिन पूर्व घर से मजदूरी करने गए ब्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

दो दिन पूर्व घर से मजदूरी करने गए ब्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

by
दो दिन पूर्व घर से मजदूरी करने गए ब्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

दो दिन पूर्व घर से मजदूरी करने गए ब्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

  • दो मजदूर एकसाथ रविवार को मजदूरी करने गए थे चपोरा गांव, एक अभी भी लापता
  • पुरहा नदी में हमीरपुर गांव के निकट झाड़ियों में फंसा मिला श्री चंद का शव, हाहाकार

रुरुगंज। रुरुगंज चौकी क्षेत्र के गांव जुगराजपुर निवासी दो मजदूर रविवार को सुबह घर से मजदूरी करने की बात कहकर घर से गए हुए। देर शाम तक जब दोनो घर नही पहुचे तो स्वजन परेशान हो गए और काफी खोजबीन की लेकिन दोनो का कोई पता न चल सका। मंगलवार सुबह नित्यक्रिया को खेतो पर गए कुछ लोगो ने हमीरपुर गांव के नजदीक पुरहा नदी में एक शव को झाड़ियों में फंसा हुआ देखा। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने स्वजन की मदद से शव की शिनाख्त श्री चन्द्र दोहरे के रूप में की। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के हल्का न 2 के अंतर्गत आने बाले गांव हमीरपुर के नजदीक से निकली पुरहा नदी में मंगलवार सुबह कुछ लोगो ने झाड़ियों में फंसा हुआ एक शव देखा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई। म्रतक श्रीचंद्र दोहरे के पुत्र बीरू ने पिता के रूप में शिनाख्त की।

यह भी देखें : महामाई मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

रविवार सुबह करीब 10 बजे रुरुगंज चौकी क्षेत्र के गांव जुगराजपुर निवासी दो मजदूर श्री चंद दोहरे व ग्रीस चंद सविता पास के गांव चपोरा में सुल्तान सिंह के खेतों पर आलू रखने का कार्य करने गए हुए थे। कार्य करने के बाद देर शाम वह घर नही पहुचे तो स्वजन परेशान हो उठे और रात में ही खेतो पर जाकर देखा व सुल्तान सिंह के घर पहुचकर जानकारी की तो कुछ पता न चल सका। दोनो मजदूरों के स्वजन दूसरे दिन सोमबार को भी पूरे दिन खोजते रहे पर किसी का पता नही चला। मंगलवार सुबह श्री चंद दोहरे का पुरहा नदी में उतराता हुआ शव झाड़ियों में फंसा मिला तो यह चर्चा पूरे क्षेत्र पहुच गयी। श्री चन्द्र व ग्रीस चंद के स्वजन भी मौके पर पहुच गए। पुलिस की मदद से शव की शिनाख्त म्रतक के पुत्र बीरू द्वारा की गई। श्रीचंद दोहरे पुत्र पातीराम राम दोहरे उम्र 46 बर्ष का शव नदी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बिधूना कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने घटनास्थल पहुचकर शव को नदी से बाहर निकलवाया। श्रीचंद के परिवार में पत्नी सहित एक पुत्र व दो पुत्रियां है जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।

ग्रामीणों में हत्याकर शव को नदी में फेंके जाने का आरोप लगाया है। वही दूसरा मजदूर ग्रीस चंद सविता का शव एक किलोमीटर दूर पट्टी पुरवा गांव के पर पुराह नदी के आगे उतरता झाड़ियो में फसा मिला। पुलिस की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त ग्रीश चंद्र सविता के रूप में की। क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप व बिधूना कोतवाल जीवाराम घटनास्थल पर पहुच गए थे। दोनो शवो को।पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।।गिरीश के भाई रामू सविता ने बताया कि उनके भाई की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। बिधूना कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने पर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : बाजरे के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

तीन दिन पहले हुआ था जमीनी विवाद

रुरुगंज। वहीं ग्रीश के छोटे भाई रामू सविता ने बताया कि जमीन को लेकर उनका गांव में ही मेवाराम व उनके लड़कों से विवाद हो गया था। जिसके बाद उन्होंने चौकी रुरुगंज में शिकायत की थी। बताया कि जब भाई ग्रीश गायब हुए तो वह कल बिधूना थाने में रिपोर्ट लिखाने गया था। जहां से उसे भगा दिया गया था। बताया कि वह लोग अपने भाई को तलाश रहे थे, तभी आज पुर्वा पट्टी के पास पुरहा नदी में शव मिला है।

ग्रीश का शव एक किलोमीटर दूर मिला है वहीं श्रीचन्द्र के साथ ही मजदूरी के लिए निकला ग्रीश सविता का शव एक किलोमीटर दूर पुराह नदी में मिला है। ग्रीश के भी तीन बच्चे हैं। जिसमें एक लड़का शिवम, दो लड़कियां प्रिया व नेहा हैं। उसके पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। ग्रीश के बच्चे भी किसी अनहोनी के भय से रो-रोकर कर परेशान हो रहे हैं। ग्रीश साबित का भाई लाल व उनका बड़ा लड़का शिवम तमिलनाडु में एक कम्पनी में काम सुपरवाइजर का करता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News