Home » वरिष्ठ समाजसेवी ने विद्यालय में नवनिर्मित सभागार कक्ष का किया लोकार्पण

वरिष्ठ समाजसेवी ने विद्यालय में नवनिर्मित सभागार कक्ष का किया लोकार्पण

by
वरिष्ठ समाजसेवी ने विद्यालय में नवनिर्मित सभागार कक्ष का किया लोकार्पण

औरैया। दिबियापुर स्थित इन्दिरा गाँधी उ० मा०वि.में नवनिर्मित सभागार कक्ष का लोकार्पण वरिष्ठ समाजसेवी राम कुमार अवस्थी ने प्रबंधक हरी प्रकाश दीक्षित,प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति में पूजन अर्चन कर किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राम कुमार अवस्थी ने अपने संबोधन में शिक्षा पर प्रकाश डाला और विद्यालय को सहयोग करने और सभागार कक्ष को सुसज्जित करने का वचन दिया।
इस दौरान प्रबंधक ,प्रधानाचार्य ,स्कूल स्टाफ ने अध्यक्षता कर रहे प्रेम नारायण दुबे

यह भी देखें : गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान

पूर्व अध्यक्ष मा० शिक्षक संघ औरैया श्री नारायण दुबे पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ,पूर्व प्राचार्य महावीर प्रसाद शुक्ला, प्रधानाचार्य डा० सन्तोष कुमार शुक्ला,पूर्व प्रधानाचार्य अरुण तिवारी, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,कमलाकांत तिवारी,कृष्ण कुमार तिवारी प्रधानावार्य, सुरेश बाबू चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य राकेश चतुर्वेदी, हरि तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य डा रामचंद्र दीक्षित सहित समस्त अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व डायरी प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

यह भी देखें : तोमर ने गोगामेड़ी की हत्या पर शोक व्यक्त किया

कार्यकम में उपस्थित विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी,उपप्रबन्धक सुशील कुमार दुबे , इंद्रपाल सिंह ,अनुज दुबे,अविनाश दुबे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचार बन्धु के अलावा वरिष्ठ सभासद राहुल दीक्षित, शुभम अवस्थी, आकाश अवस्थी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News