Site icon Tejas khabar

औरैया में कैम्प करेंगे वरिष्ट अधिकारी, कोरोना महामारी के राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया जनपद के लोगों अब लाक डाउन का पालन करना ही पड़ेगा अभी तक कुछ लोग जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते रहे है लेकिन अब यह नहीं होगा अब वेबजह घूमने वालों पर सख्ती से पेश आयेगा प्रशासन। शासन ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को औरैया का नोडल अधिकारी बनाया है।
*औरैया जनपद में कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक IPS मोहित अग्रवाल जी को नोडल अधिकारी बनाये जाने के तुंरत बाद ही हालात को देखते हुए शासन ने IAS डा० सुधीर महादेव बोबड़े जी, श्रमायुक्त, उत्तर प्रदेश एवं आयुक्त कानपुर मंडल को औरैया जनपद में शासन द्वारा नियुक्त किया गया है। ये दोनों अधिकारी औरैया में एक हफ्ते तक रहेंगे और प्रतिदिन जिले की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेंगे ,शासन द्वारा मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले को संवेदनशील जिले में रखा गया है। नोडल अधिकारी सुधीर बोबडे ने कहा मैं और आईजी मोहित अग्रवाल जी औरैया में कैम्प करेंगे और कोरोना महामारी के राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे ।उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट इलाके के लोग घर से बाहर बिल्कुल भी न निकले, उनकी जरूरी आवश्यकताओं को प्रशासन घर पर ही पूरी करेगा ।

Exit mobile version