दिबियापुर । नगर स्थित आचार्य कॉलोनी निवासी स्व.उमेश चंद्र स्नातक के पुत्र प्रवीण की बेटी अंकिता डेंगू बीमारी के चलते मरियामपुर हॉस्पिटल में भर्ती थी। जिनकी प्लेटलेट्स 14 हजार काउंट हुई। जिसमे डाक्टरों को इमरजेंसी A+ब्लड की आवश्यकता हुई। सोशल मीडिया में मैसिज आते ही जिले के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु गुप्ता जिनका ब्लड ग्रुप A+है। उन्होंने सुबह मैसेज पढ़ते ही अपने सभी कामों को छोड़कर हिमांशु ने कानपुर मरियमपुर हॉस्पिटल पहुंचकर बेटी को रक्तदान किया। सोशल मीडिया में मैसिज आते ही सभी लोगो ने प्रवीण जी की बेटी अंकिता के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।