Home » वरिष्ठ चिकित्सक सुधांशु दीक्षित की फफूंद प्रा स्वा केंद्र में हुई तैनाती

वरिष्ठ चिकित्सक सुधांशु दीक्षित की फफूंद प्रा स्वा केंद्र में हुई तैनाती

by
वरिष्ठ चिकित्सक सुधांशु दीक्षित की फफूंद  प्रा स्वा  केंद्र में हुई तैनाती
वरिष्ठ चिकित्सक सुधांशु दीक्षित की फफूंद प्रा स्वा केंद्र में हुई तैनाती

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र/ महिला चिकित्सालय लगभग 2 सप्ताह से चल रहा था डाक्टर विहीन

फफूंद । कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र/ महिला चिकित्सालय लगभग 2 सप्ताह से डाक्टर विहीन चल रहा था। डॉक्टर न होने से अस्पताल आने वाले मरीजों को मायूस होकर जाना पड़ता था। मंगलवार को जिला के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 सुधांशु दीक्षित को फफूंद अस्पताल में तैनाती मिली है। उनके आने की खबर पर कस्बा के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर उनका स्वागत किया ।

यह भी देखें : क्रांतिकारियों के बड़े संघर्ष के बाद हमे आजादी मिली इसे अक्षुण्ण बनाए रखना है – प्रतीक

नगर के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ0 अरूण गुप्ता का विगत 8 दिसम्बर को ट्रांसफर ककोर में हो गया था तब से अस्पताल डाक्टर विहीन अस्पताल चल रहा था। यहां पर आने वाले मरीज डॉक्टर के न होने से मायुस होकर लौट जाते थे जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी से डॉक्टर की तैनाती करवाये जाने की मांग की थी । सीएमओ के आदेश पर जिला के वरिष्ठ चिकित्सक/ जिला कुष्ट अधिकारी डॉ0 सुधांशु दीक्षित को फफूंद सरकारी अस्पताल का चार्ज दिया गया उन्होंने अस्पताल पहुंच कर चार्ज लिया।

यह भी देखें : ट्रैक्टर की टक्कर से होम गार्ड गम्भीर रूप से घायल,कानपुर रिफर

कस्बा के लोगों को जानकारी होते ही कस्बा के व्यापारी नेता मानवेन्द्र पोरवाल,डॉ0 बब्लू शर्मा,शिव नारायण मिश्रा,मोहम्मद अफजल,परवेज आलम,आफाक रहमानी,शादाब अहमद, सभासद प्रबल शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर डाक्टर सुधांशु दीक्षित का फूल माला पहना कर स्वागत किया। बताते चले की डॉ0 सुधांशु दीक्षित विगत 1995 में फफूंद प्रथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी बने थे जो 2004 तक फफूंद अस्पताल में रहे थे । जब वह फफूंद में आये थे उस समय इटावा जनपद था जिसकी वजह से इनका ट्रांसफर उदी अस्पताल में कर दिया गया था। फफूंद के लोगों के साथ डॉक्टर सुधांशु दीक्षित का बहुत लगाव है।

यह भी देखें : गोवा में दिबियापुर के आकाश ने जीता आईआईएसएफ फिल्म अवार्ड

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News