Tejas khabar

साेना 670 और चांदी 310 रुपये चमकी

साेना 670 और चांदी 310 रुपये चमकी

साेना 670 और चांदी 310 रुपये चमकी

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी से समर्थन पाकर घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 670 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 310 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1785.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 1.59 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1785.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.34 प्रतिशत तेज होकर 20.11 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी देखें : मायावती का केंद्र सरकार पर आरोप विपक्ष को गैर वाजिब मुद्दों में उलझा रही है

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 670 रुपये महंगा होकर 52059 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 629 रुपये की मजबूती के साथ 51970 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 310 रुपये चमककर 57864 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 305 रुपये चढ़कर 58420 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

यह भी देखें : पूर्व मंत्री आजम खान की हालत बिगड़ी, मेदांता भर्ती

Exit mobile version