Home » सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

by
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" विषय पर गोष्ठी का  हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

दिबियापुर। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रीना आर्य द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सड़क सुरक्षा के संबंध में होने वाली लापरवाही के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किये। उनके अनुसार सभी को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से प्रयोग करना चाहिए तथा ओवर स्पीडिंग को हर तरह से हतोत्साहित करना चाहिए महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ यश

यह भी देखें: कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने आये लोगों को अधिकारियों ने समझा बुझाकर किया वापस

कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ओवरस्पीडिंग, लापरवाही और जागरूकता अभाव है। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी नंदिनी ने प्रथम बलराम यादव ने द्वितीय तथा अवनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम आयोजन में उदय प्रताप, खुशी खान, प्रियंका यादव, बलराम यादव, अवनीश कुमार, नितिन कुमार, नंदनी, सोनम यादव, संतोषी, अलका राजपूत, प्रिया शुक्ला, पारुल राजपूत, रिया कुशवाहा, रिचा, प्रिंस यादव, प्रिंसी राजपूत, अंगूरी और मंतिषा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News