महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ क्षय रोगियों को लिया जाएगा गोद
इटावा | जीवन में स्वास्थ्य का महत्व सर्वोपरि है | कोरोना काल में सभी ने यह महशूस भी किया है कि स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहना आवश्यक है | इसलिए विश्व स्वास्थ्य दिवस (सात अप्रैल) पर जनपद में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का। सीएमओ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष रूप से महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा और साथ ही क्षय रोगियों को भी गोद लिया जाएगा।
यह भी देखें : भाजपा ने मनाया उल्लास के साथ स्थापना दिवस
सीएमओ ने बताया कि 10 अप्रैल से प्रति रविवार एक बार फिर से जन आरोग्य मेले का भी आयोजन शुरू होगा जिससे जनपद में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी । डॉ भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एम आर्या ने बताया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन होगा | इसके साथ ही हम सब इस अवसर पर संकल्प लेंगे कि चिकित्सालय द्वारा उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं जन जन तक पहुंचाई जाएं। हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निखिलेश ने कहा कि इस अवसर पर जनपद के नर्सिंग कॉलेज के बच्चों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता के संदर्भ में क्विज शो का आयोजन होगा। जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी देखें : भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव के लिये कसी कमर , किया सघन दौरा
क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस
सात अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थापना हुई थी | इसका मुख्य कार्य विश्व में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और इसके निवारण में मदद करना है| विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1950 में हुई थी| इसी वर्ष डब्ल्यूएचओ की पहली विश्व स्वास्थ्य सभा हुई, जिसमें हर वर्ष यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया| इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर को ऊंचा उठाना और इसके प्रति उन्हें जागरूक करना है |हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और उसे अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके,साथ ही लोग जागरूक हों, ताकि दुनिया भर में फैली गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सके |