Tejas khabar

आत्मनिर्भर यूपी में मिलेगा सवा करोड़ को रोजगार

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी आत्मनिर्भर रोजगार अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। रोजगार अभियान में सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने योजना शुभारंभ के मौके पर कई जिलों के श्रमिकों से ऑनलाइन बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट से आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान का शुभारंभ किया। आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में पीएम ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

यह भी देखें…“मैं मुलायम सिंह यादव” फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री मोदी ने कामगार और शाम को कि जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था अब रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है हमने प्रदेश में अब तक 3000000 प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग की है इनमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं है इससे इन मजदूरों को काम देने में आसानी होगी दूसरे राज्यों से घर लौटे 38 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा और यह संख्या एक करोड़ से ज्यादा है।

यह भी देखें…आँधी, तूफ़ान के कहर से बिहार में 83 और यूपी में 9 लोगो की मौत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के संवेदनशील मार्गदर्शन से कोरोना की विभीषिका में भी उत्तर प्रदेश में “जीवन और जीविका” दोनों सुरक्षित हैं। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का ऐतिहासिक आगाज हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 लाख से ज्यादा श्रमिक उत्तर प्रदेश वापस लौटे हैं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 31 जिलों में रोजगार देने की योजना बनाई गई है।

यह भी देखें…नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप कराया जाए: मुख्यमंत्री

गमछा, मास्क, 2 गज की दूरी ही इलाज
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि कोरोना जैसा संकट आएगा।शायद ही कोई ऐसा होगा जो परेशान ना हुआ हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें नहीं पता इस बीमारी से निजात कब मिलेगा, इस संकट में लोग एक दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे हैं। गमछा, मास्क और 2 गज की दूरी ही इस बीमारी का इलाज है। पीएम ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, पूरी दुनिया पर संकट आया है। योगी जी के नेतृत्व में आपदा को अवसर में बदला गया है। पीएम ने कहा कि धैर्य रखने वालों को ही जीत मिलती है।

Exit mobile version