Home » पोस्टमार्टम में आत्म हत्या का मामला आया सामने

पोस्टमार्टम में आत्म हत्या का मामला आया सामने

by
पोस्टमार्टम में आत्म हत्या का मामला आया सामने
पोस्टमार्टम में आत्म हत्या का मामला आया सामने

मृतका के भाई ने पति ससुर सास व देवर के खिलाफ कराया मामला दर्ज

दिबियापुर । गुरुवार को नगर के समीप के गांव सेहुद में हैरान कर देने वाली घटना जिसमें 3 बच्चों के साथ मां की मौत को लेकर मृतका के भाई ने पति सास ससुर व देवर के विरूद्ध हत्या का मामला दिबियापुर थाने में दर्ज कराया है । दिबियापुर थाने मृतका के भाई बृज बिहारी पुत्र सिपाही लाल निवासी आमानपुर थाना सहायल जनपद औरैया ने बताया कि उसकी बहन साधना उम्र 28 वर्ष की शादी कुलदीप पुत्र कैलाश चंद निवासी सेहुद थाना दिबियापुर जनपद औरैया के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी के बाद से ससुराली जन उसे तंग किया करते थे ।

यह भी देखें :एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 14 और मरीज मिले

जिसको लेकर के न्यायालय में एक मुकदमा भी चला लेकिन समझौता के बाद 1 वर्ष से उसकी बहन साधना ससुराली जनों एवम् पति कुलदीप के साथ ससुराल में अपनी तीन बेटियों जिनमें गुंजन 7 वर्ष अंजुम 3 वर्ष और ओजस्विनी 15 दिन के साथ रह रही थी ।गुरुवार की दोपहर में उसे जानकारी मिली कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है जिस पर वह बहन की ससुराल सेहुद उसके घर पहुंचा तो बहिन साधना उसकी तीनों बेटियों के शव घर में पड़े थे उसने बताया कि ससुराली जन अक्सर मेरी बहन को तीन बच्चियों को लेकर ताने मारा करते थे इसी के चलते पति कुलदीप,सास विटोली देवी,ससुर कैलाश चन्द्र व देवर राहुल ने बहन सहित तीनों बच्चियों की भी हत्या कर दी ।

यह भी देखें :बाल्मीक समाज व भीम आर्मी ने कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

वहीं पुलिस ने देर रात पति कुलदीप सहित सभी आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की जानकारी मिलने पर मौत के लिए उकसाने के मामले में परिवर्तित कर पति को गिरफ़्तार किया गया है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News