Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया पौने चार करोड़ के वाहन जब्त कर सात को दबोचा

पौने चार करोड़ के वाहन जब्त कर सात को दबोचा

by
पौने चार करोड़ के वाहन जब्त कर सात को दबोचा
पौने चार करोड़ के वाहन जब्त कर सात को दबोचा

औरैया। औरैया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी टीम तथा दिबियापुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सात सदस्यों को दबोचा है जो चोरी व लूट के वाहनों की फर्जी तरीके से दूसरे राज्यों से फर्जी एनओसी तैयार कराकर रजिस्ट्रेशन करा लेते थे।पुलिस ने इनके पास से करीब पौने चार करोड़ कीमत के 8 ट्रक, तीन ट्रैक्टर सहित कुल 13 वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ आसपास के जनपदों में कई मामले दर्ज हैं।

यह भी देखें : यातायात नियमों के का पालन को एस पी ने दिलाई शपथ…

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिबियापुर थाने में ककराही निवासी रहमुद्दीन की ओर से शमी अहमद व कोतवाल अली निवासी एरवाकटरा औरैया के खिलाफ किराए पर ट्रक लेने और भाड़ा न देने तथा ट्रक को वापस न करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी तभी पुलिस को शातिर अपराधियों के बारे में पता चला जो विभिन्न जिलों के आरटीओ, बाबू, दलालों से मिलकर वाहनों का फर्जीवाड़ा करते हैं।

यह भी देखें : शादी में शामिल होने आई युवती को रिश्तेदार युवक ने मारी गोली, युवती की हालत गंभीर….

इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल तथा डीएसपी सदर सुरेंद्र नाथ के पर्यवेक्षण में एसओजी औरैया, थाना दिबियापुर तथा थाना बेला सहित कुल आधा दर्जन पुलिस टीमों का गठन किया था। इन टीमों ने दिए गए टास्क पर काम करते हुए दिबियापुर प्लास्टिक सिटी क्षेत्र से पौने चार करोड़ कीमत के कुल 13 वाहन, उपकरण के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में औरैया व इटावा जिले में तैनात रहे एआरटीओ,औरैया एआरटीओ के एक बाबू तथा इटावा के एक दलाल को भी आरोपी बनाया गया है।

दबोचे गए शातिर अभियुक्त

दबोचे गए शातिर अभियुक्त
  • लूट और चोरी किए गए वाहनों की फर्जी एनओसी तैयार करा कर करा लेते थे रजिस्ट्रेशन
  • एसओजी व दिबियापुर पुलिस को मिली सफलता
  • आठ ट्रक, तीन ट्रैक्टर सहित 13 वाहन बरामद
  • गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में दर्ज हैं मामले
  • औरैया, इटावा के एआरटीओ भी जांच के दायरे में

पुलिस ने इस मामले में शमी अहमद निवासी हमीरपुर थाना एरवाकटरा, कोतवाल अली निवासी एरवाकटरा, राम गोविंद गुप्ता धन्नू पुरवा कोतवाली जनपद हरदोई, विनय कुमार गुप्ता धन्नू पुरवा हरदोई, प्रेमचंद शर्मा निवासी काशीराम कॉलोनी औरैया, मोहम्मद सलमान निवासी चांद पुरवा कोतवाली बहराइच, सुधीर कुमार निवासी राम गंज थाना जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया है।

पूर्व एआरटीओ भी जांच के दायरे में
इस पूरे मामले में औरैया व इटावा में तैनात रहे एआरटीओ, औरैया एआरटीओ के एक बाबू तथा इटावा निवासी एक दलाल की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। इन्हें आरोपी बनाकर मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस टीमों में यह रहे शामिल

पुलिस टीमों में यह रहे शामिल
पुलिस टीमों में यह रहे शामिल

इस बड़े मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीमों में स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के साथ एसओजी टीम की अगुवाई प्रभारी सत्येंद्र सिंह कर रहे थे जबकि दिबियापुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास राय दूसरी टीम का, बेला थाने के प्रभारी जीवाराम यादव तीसरी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इसी तरह आयाना थाने के प्रभारी श्रीकेश भारती चौथी टीम, अछल्दा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा पांचवी टीम , फफूंद थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह छठवीं टीम की अगुवाई कर रहे थे।

यह भी देखें : शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही प्रदेश सरकार : कृषि राज्य मंत्री

You may also like

Leave a Comment