Site icon Tejas khabar

शराब बनाने वाले पुलिस को देख मौके से रफूचक्कर, भारी मात्रा में लहन व शराब बरामद

फर्रुखाबाद। डीएम और एसपी के निर्देश पर पुलिस विभाग ने शहर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कच्ची शराब बनाने के अड्डे से लोग मौके से भाग निकले लेकिन पुलिस ने बड़े पैमाने पर लहन और कच्ची शराब बरामद की पुलिस तक़रीबन सैकड़ो लीटर लहन को मौके पर नस्ट कर दिया बही बरामद 20 लीटर शराब को अपने साथ ले गयी एसपी अशोक कुमार मीणा समेत डीएम के पादेश पर कच्ची शराब विक्रेताओं की धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए।

पुलिस को सूचना मिली कि गिहार बस्ती लकूला में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है. इस पर सीओ सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ गिहार बस्ती लकूला में छापा मारा. पुलिस को देख बस्ती में हड़कंप मच गया. गिहार बस्ती लकूला अवैध रूप से शराब बनाने का गढ़ बन चुका है. यहां पिछले तीन दशक से कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. हालांकि इससे पहले भी पुलिस ने यहां छापेमारी कर लोगों को चेतावनी दी

Exit mobile version