तेजस ख़बर

अखबार में खबर देख बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की मृतक पिता की शिनाख्त

अखबार में खबर देख बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की मृतक पिता की शिनाख्त

अखबार में खबर देख बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की मृतक पिता की शिनाख्त

अछल्दा स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की रविवार को हुई थी मौत

अछल्दा ( औरैया)। औरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल के समीप ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले वृद्ध की पहचान हो गई है। बिधूना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे। बेटे ने अखबार में खबर पढ़ी तो पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कपड़ों व हुलिया से पिता की शिनाख्त की।
रविवार को हुई इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था, लेकिन तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जिस पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

यह भी देखें : औरैया में रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे किशोर की मौत

जानकारी के मुताबिक रविवार को अपरान्ह 3:50 बजे अछल्दा रेलवे स्टेशन के पूर्वी होम सिग्नल के समीप खंभा नंबर 1117/ 33 के समीप बीआरसी बाई पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 75 वर्षीय एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई थी। ट्रेन के चालक ने गाड़ी रोककर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी जिस पर स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ व जीआरपी फफूंद को सूचना दी थी। रेलवे पोर्टल कर्मियों की मदद से मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रेन को 4:10 बजे रवाना किया गया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी फफूंद के थाना प्रभारी जय किशोर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक वृद्ध के शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।

यह भी देखें : दोस्त की दगाबाजी! शादीशुदा बहन को भगाकर की शादी, गुस्से में गोली मार कर दी हत्या

बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पता चला तो मृतक के पुत्र अजयपाल शाक्य ने मृतक की पहचान अपने पिता शम्भू दयाल शाक्य उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी सहायतपुर कोतवाली बिधूना जनपद औरैया के रूप में की । मृतक के पुत्र ने हुलिया से पहचान की है। इस संबंध में जीआरपी फफूंद प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया मृतक के पुत्र अजयपाल शाक्य ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर कपड़े व रंग से अपने पिता के रूप में मृतक की शिनाख्त की है। इस पर मृतक के पुत्र को शव सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version